Tata ने की नई खोज….! कंपनी ने लॉन्च की ऑटोमेटिक वेरिएंट में CNG कार, अब Maruti की लगेगी वाट

आज-कल के समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक कंपनी अपने-अपने सेगमेंट की कारें लॉन्च कर रही है। बात करें टाटा मोटर्स की तो ये भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसने टियागो iCNG और टिगोर iCNG को AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ लांच कर दिया है। आपको बता दे टाटा देश की पहली कार निर्माता कंपनी होगी जिसे सीएनजी पावर ट्रेन के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है। बात करें कीमत की तो ये कारे बजट रेंज में आयेंगी। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमतों के बारे

Tata टियागो iCNG AMT के फीचर्स

कंपनी की हैचबैक कार TATA टियागो iCNG AMT के ऑटोमेटिक वेरिएंट में चार वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपए और टॉप वैरियंट XZA NRG की कीमत 8,79,900 लाख रुपए तक है। कंपनी ये दावा कर रही है कि टाटा टियागो आई सीएनजी AMT सीएनजी मोड में 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है। 

   

Tata टिगोर iCNG AMT

टाटा कंपनी की तरफ से सेडान कार टाटा टिगोर आई सीएनजी एमटी के भी दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। जिसके बेस वेरिएंट की कीमत है 8,84,900 रुपये और टॉप वैरियंट की कीमत है 9,54,900 रुपये। ये कार सीएनजी मोड पर 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल मोड पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। 

एडवांस्ड फीचर से लैस होंगी टिगोर और टियागो

टाटा तिगोर और टियागो के आई सीएनजी एमटी मॉडल में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा। ये पेट्रोल मोड पर 84bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है, वही जब बात आती है सीएनजी मोड की तो ये 72bhp की पावर और 95nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इन दोनों कारों में फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा। 

करें अपनी पसंद के कलर का चुनाव

कंपनी की तरफ से टियागो आई सीएनजी AMT को टॉरनेडो ब्लू कलर में पेश किया गया है। वही टिगोर सीएनजी AMT के मॉडल को मेच्योर ब्रॉन्ज जैसे स्पेशल कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। ग्राहक इन दोनों कारों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसका टोकन अमाउंट है 21000 रुपए। 

अगर आप भी भारत की पहली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली सीएनजी कार लेना चाहते हैं, तो टाटा कंपनी की ये हैचबैक और सेडान कार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।  मार्केट में ये कारें बड़ी-बड़ी धाकड़ कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें