टाटा भारत जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है। हाल ही में कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में उतारा गया है। टाटा मोटर्स के पास एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं और कंपनी किफायती दरों के साथ अपने अपने व्हीकल को बाजार में उतारती है। आज हम जिस गाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है टाटा टियागो EV, जो कि एक हैचबैक है। इसमें आपको दो बैटरी ऑप्शन मिल रहा है, अगर आप एक हैचबैक कार लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कंपनी की तरफ से टाटा टियागो EV पर भारी छूट दी जा रही है।
टाटा टियागो EV हुई सस्ती, मिलेंगे एडवांस फीचर्स
टाटा टियागो एव को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था इसमें बहुत से प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। लॉन्चिंग के बाद से इसकी काफी बढ़िया सेल हुई है, ग्राहकों को आकर्षित के लिए कंपनी ने अनसोल्ड इन्वेंटरी पर डीलर लेवल का डिस्काउंट दिया है। टाटा मोटर के डीलर इस गाड़ी को अनसोल्ड इन्वेंटरी के तहत बेच सकते हैं, जिसमें MY 2023 और MY 2024 के फ्रेश यूनिट भी शामिल है।
करें पैसों की बचत
टाटा कंपनी की इस EV को लेकर आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी की तरफ से 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। MY 2024 पर कंपनी ₹35000 का कैश डिस्काउंट दे रही है और MY 2023 के स्टॉक पर कंपनी की तरफ से ₹80,000 तक की बचत ऑफर की जा रही है।
उठाएं एक्सचेंज ऑफर और ग्रीन बोनस का लाभ
बात करें MY 2024 के मॉडलों की तो इस पर कंपनी की तरफ से ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है, साथ ही आपको ₹20,000 का ग्रीन बोनस भी मिल सकता है वही MY 2024 के मॉडलों पर कंपनी की तरफ से ₹15000 के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ ₹65,000 का ग्रीन बोनस भी मिलेगा। इस तरह से ग्राहकों को कंपनी एक अच्छा खास ऑफर प्रदान कर रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस कंपनी की EV लेने को बेचैन हो रहे हैं।
क्या है कीमतें
टाटा टियागो EV की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है, ये कीमत एक्स शोरूम है और इसके टॉप रेंज की कीमत 12.4 लाख रुपए है। इस तरह से देखा जाए ये एक बजट फ्रेंडली EV साबित हो सकती है। टाटा टियागो मार्केट में एमजी कॉमेट EV, Citroen eC3 और टाटा पंच EV के साथ कड़ा मुकाबला कर रही है।