20, 25 या 30Km नहीं, 62kmpl माइलेज देगी ये कार; इसकी कीमत है इतनी!

जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदने के लिए जाता है तो सबसे पहले उसके मन में दो तरह की चीज आती है।जो की होती है कार की लुक और फीचर के बारे में इसके साथ-साथ आपको इसमें दो तरीके से कीमत चुकानी पड़ती है।जिसमें से पहले कार की कोस्ट कंपनि वाले को चुकाते हैं।और दूसरा होता है कारचलाने की कोस्ट जिसमें आप कार की मेंटेनेंस फ्यूल और भी बहुत सारे खर्च  इसमें शामिल होते हैं। इसी में कुछ कार ऐसे होती हैं।

जिसकी माइलेज भी कम होती है उसमें फ्यूल का खर्च काफी हो जाता है। इसीलिए हमें कर लेते वक्त हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उसे कार के माइलेज के बारे में जानकारी अवश्य लेने।खास कर फ्यूल में अधिक पैसा तब खर्च होता है।जब हम ज्यादा लग्जरी और बड़े इंजन वाले कार को खरीद लेते हैं। जिसमें अक्सर माइलेज कम होते है। लेकिन हम आप सभी को एक ऐसे लग्जरी कार के बारे में बताने वाले हैं।जो की 62 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को बहुत आसानी से मिल जाता है। 

   

62kmpl माइलेज देगी ये कार

जैसा कि आप सभी जानते ही हैंअगर कर लग्जरी होगी तो Costly देखने को मिलेगा ही। आज हम बात करने वाले हैं BMW XM कि इस कार में आप सभी को प्लग- इन -हाई ब्रीडिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाता है।जिसमें आपको एक बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है।

BMW XM की कीमत 2.60 करोड रुपए एक्स शोरूम देखने को मिल जाते हैं।इस कार मे 4.4 लीटर ट्विन टर्बो 8 पेट्रोल इंजन के और प्लग इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। जोकि 653 स और 800 म आउटपुट प्रदान करता है।इसके साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी देखने को बहुत आसानी से मिल जाता है। 

अगर इसका की फीचर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी के द्वारा दावा किया गया है।कि 61.9kmलीटर तक माइलेज देने का क्षमता रखता है। लेकिन यह भी सोचने वाली बात है कि इस कर में प्लगइन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाती है। इस कर की बैटरी को आपको खुद में खुद चार्ज करना पड़ता है। इसके चार्जर को आपको कार के साथ ही दे दिया जायेगा। इसके साथ इस गाड़ी में 69 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।जो की सिंगल फुल टैंक है अगर इस कर की रेंज की बात करें तो इसमें लगभग 4271km तक रेंज देखने को बहुत आसानी से मिल जाता है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें