जैसा कि आप सभी जानते हैं अब भारत में हिंदी मूवी के साथ-साथ बॉलीवुड मूवी को भी काफी पसंद किया जाता है। आजकल बॉलीवुड का ही ज्यादा चर्चा देखने को मिलती है। जिससे आने का लोग द्वारा काफी बेसब्री से इंतजार चलता रहता है।आज हम आप सभी को एक ऐसा ही बॉलीवुड मूवी के बारे में बताने वाले हैं।जिसका काफी हद तक क्रेज लोगों के बीच है, और साथ में फिल्म ने भारत में अच्छी खासी कमाई की थी।
30 अरब में बनी इस फिल्म ने किया छप्पर फाड़ कमाई
जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे है। इसका नाम है। Avengers एंडगेम जिसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सुनकर आपको भी आज चार्ज लग जाएगा जी बिल्कुल सुना आपने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मार्वल स्टूडियो की एजेंसी में Avengers एंडगेम जिसे लगभग 19000 करोड रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया था।इस फिल्म को बनाने में 30 अरब रुपए के आसपास लगे थे।
आप सभी की जानकारी के लिए हम बता देना चाहते हैं।कि अवेंजर्स एंडगेम सीधे एंथोनी रुसो से है जो कि रूसो से है इस फिल्म को 26 अप्रैल 2019 को भारत के फिल्म थिएटर में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार देखने को मिले थे।जिसमें रेट रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर क्रिस इवांस मार्क रफैलो और साथ ही कृष हेमवर्थ थे मीडिया रिपोर्टर का कहना है
सपनों में भी नहीं सोचा था इतना कलेक्शन!
कि भारत में इस फिल्म में लगभग 350 करोड रुपए का कलेक्शन देखने को मिला था यह इस फिल्म की चौथी सीरीज देखने को मिला था।जैसा कि आप जानते हैं।इससे पहले अवेंजर्स के तीन पार्ट रिलीज हो चुके थे पहली फिल्म एवेंजर्स 2012 में और दूसरा अवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रा साल 2015 में और अगर वही बात करें हम तीसरी सीरीज की तो अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर साल 2018 में देखने को मिली थी।
अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें अवेंजर्स एंडगेम अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के पाट में से ही दिखाया गया था। हमें दिखाया जाता है कि दुनिया तबाह हो चुका है।और साथ ही थोनोस् ब्राह्मण पर अपनी मनमर्जी दिख रहे हैं। जिससे ब्रह्मांड के संतुलन को वापस से पहले जैसा बनाने के लिए थानोस के द्वारा किए गए काम को सही करने के लिए सभी अवेंजर्स एक साथ वहां पर जाते हैं।