Vande Bharat: दिवाली से पहले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, देश को मिलेंगी 9 वंदे भारत ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Vande Bharat: जैसा की आप सभी को पता ही है। बंदेय भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है।सुनने में आया है कि दीपावली के शुभ अवसर पर भारत में एक साथ नौ बंदेय भारत ट्रेन चलने वाली है।जिसको लेकर रेल मंत्री जी ने अलग-अलग रूटों को लेकर एक योजना तैयार क्या है आगे हम आपको इसके बारे में विस्तृत रूप से समझाते हैं।

दिवाली से पहले यात्रियों की बल्ले-बल्ले

वंदे भारत के हर एक व्यक्ति के दिल में अपना एक अलग जगह बना लिया है जिसे देखते हुए ही आने वाले कुछ दिनों में ही वंदे भारत को अन्य अन्य दूसरे राज्यों में भी चालू करने का एक मास्टर योजना तैयार किया जा रहा है। 

   

कुछ जानकारी के मुताबिक मानना है कि इंडियन रेलवे ने दीपावली में  अलग-अलग रूट पर इसे चलाने का तैयारी कर लिया है।मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि वंदे भारत को सेंट्रल रेलवे डिवीजन में सबसे पहले चालू की जाएगी।लेकिन सेमी हाई स्पीड ट्रेनों में पटरी का बनावट और उसे अच्छे से तैयार करना बाकी है। 

देश को मिलेंगी 9 वंदे भारत ट्रेनें

इस बंदे भारत को 6 अलग-अलग राज्यों में चलने का योजना बनाया गया है इसे उन राज्यों में चलने से पहले अच्छे तरीके से परीक्षण करना अनिवार्य होगा। अभी तक 9 वंदे भारत रूटों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जहां तक बताया जा रहा है कि बंदे भारत वाराणसी से दूसरी हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरीके से योजना तैयार कर लिया है।जहां तक पता चला है कि यह वंदे भारत आठ को चौक के साथ वाराणसी और टाटानगर के बीच चलेगी। 

और साथ ही वाराणसी और टाटानगर के बीच कुल 6 स्टेशनों पर रुकते हुए नजर आएगी जिसमें से पहले टाटानगर जंक्शन दूसरा पुरुलिया तीसरा बोकारो सिटी चौथा गया जंक्शन पांचवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और छठ वाराणसी जंक्शन के साथ इन 6 स्टेशनों पर वंदे भारत रुकते हुए नजर आएगी। 

अगर इस ट्रेन की खुले और पहुंचने तक के समय के बारे में बात करें तो यह Tatanagar junction से सुबह 6:00 प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:50 पर varanasi junction पर अपना सफर खत्म करेगी साथिया 574 किलोमीटर की लंबी यात्रा देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत 7 घंटे 50 मिनट में 574 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें