Vastu Tips: घर में न रखें ये चीजें, जिनसे बचाएं माता लक्ष्मी की क्रोध, और अवसरों को हाथ से न जाने दें

Vastu Tips: जैसा कि आप सभी को पता ही होगा हिंदू सनातन धर्म के लोग जहां पर भी होते हैं।वह अपने वास्तु शास्त्र को अच्छी तरीके से अध्ययन करते रहते हैं।लेकिन आज के समय में पीढ़ी दर बहुत कुछ बदलते जा रहा है।जिस वजह से अधिकतर व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।ऐसे में उन व्यक्तियों को इस शास्त्र के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है। 

जिस व्यक्ति के घर में वस्तु का ख्याल नहीं रखते हैं।वहां के लोगों से मां लक्ष्मी जी नाराज हो जाते हैं ऐसे में होता यह है कि उसे व्यक्ति के घर में पैसों के लेकर बहुत सारी दिक्कत आने लग जाती है।अगर आप सभी वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार चले तो आप सभी के घरों में पैसों या दूसरे चीजों के तंगी को लेकर कोई सा भी समस्या उत्पन्न नहीं होगा।तो चलिए हम आपको विस्तार रूप चार टिप्स बताते ताकि जिस मां लक्ष्मी जी आप लोगों से नाराज नहीं होंगे। 

   

घर में न रखें ये चीजें

हर व्यक्ति के घर में कभी ना कभी तार की जरूरत पड़ी जाती है।जिससे उन्हें तार खरीदना ही पड़ता है वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में हमें कोई सा भी ऐसा तार नहीं लाना चाहिए जो टूट गया हो क्योंकि माना जाता है।कि ऐसे में मां लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।तथा उस व्यक्ति के जीवन में कई सारी समस्याएं उत्पन्न होने लगता है और साथी मनुष्य दिन प्रतिदिन आर्थिक स्थिति से घिरने लग जाता है। 

हमें नहीं लगता है कि किसी भी घर में दर्पण का उपयोग नहीं होता होगा।दर्पण का अर्थ है।आईना 2 किलो इसे अपना चेहरा देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार हमें घर में कभी भी ऐसा शिसा नहीं रखना चाहिए जो कि टूटा हुआ हो।क्योंकि इसके वजह से मां लक्ष्मी जी आप सभी से नाराज हो सकते हैं। 

कई बार ऐसा होता है कि मधुमक्खी घर के ऊपर अपना छता बना लेता है जिस वजह से लोगों के मन में डर बैठ जाता है। कि कहीं  उसे काट न ले वास्तु शास्त्र के मुताबिक मधुमक्खी का छत्ता घर पर नहीं रहना चाहिए इसे अशुभ समझा जाता है।क्योंकि इससे मां लक्ष्मी जी नाराज हो जाते हैं। 

आजकल हर एक व्यक्ति के पास आपके पर्स मिल जाएगा लेकिन कई बार ऐसा होता है। कि हम अपनी पर्स को बदल लेते हैं और नई पर्स ले लेते हैं।जिसके वजह से पुरानी पर्श को घर में ही छोड़ना पड़ता है। इससे पैसे से जुड़ी समस्या है शुरू हो जाती है वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार हमें घर में खाली पर्स नहीं रखना चाहिए। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें