जैसा कि आपको पता ही होगा जब भी हम नयी बाइक या कार खरीदने हैं।तो उस वक्त कंपनी द्वारा हमें गाड़ी का नंबर नहीं दिया जाता है। इसका मुख्य वजह होता है, कि चाहे आप गाड़ी न्यू खरीदे या पुरानी गाड़ी के अधिनियम 1989 के तहत पंजीकृत होना आवश्यक होता है।
बिना पंजीकृत का कोई सा भी गाड़ी चलाना वैलिड नहीं माना जाता है, अगर आप ऐसे चलते हुए पकड़े जाते हैं तो इसीलिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।ऐसे में हम आप देखते हैं कि जब भी हम एजेंसी से कोई सा भी नहीं बाइक निकलते हैं।तो उसे पर नंबर प्लेट रहता है पर उसे पर नंबर नहीं रहता है, और साथी उस पर A/F लिखा देखने को मिलता है।
आप सभी के मन में यह जरूर आया होगा की एफ (AF) का मतलब क्या होता है और जब हम एजेंसी से गाड़ी निकलती हैं।तब हमें पुलिस भी नहीं पड़ती है।साथ ही कुछ गाड़ियों पर तीर का निशान देखने को मिलता है और कहीं कहीं पर BH भी लिखा रहता है क्या आप सभी जानते हैं।इसका अर्थ क्या होता है।भारत में लगभग 99% व्यक्ति को इसका मतलब नहीं पता होता है।
एक यूजर ने इस सवाल का जवाब प्लेटफॉर्म ऑनलाइन कोरा के माध्यम से पूछा था की प्लेट नंबर के जगह पर एफ क्यों लिखा रहता है इसका क्या मतलब होता है तो आप सभी को बताते हैं कि इसका क्या अर्थ होता है इसका यही मतलब होता है कि अगर कोई दोपहिया तीन पहिया चार पहिया शोरूम से निकाला जाता है।तब तक उसका पंजीकृत नहीं किया जाता है।जिसके लिए उसकी अस्थाई पंजीकरण तब कर दिया जाता है।ताकि अगर जांच के दौरान पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस को उसकी स्थिति का सही जानकारी प्राप्त हो सके, आमतौर पर देखा जाता है, कि नए वाहनों को टेंपरेरी नंबर लगा दिया जाता है अगर तब तक नंबर नहीं मिला तो उसके जगह पर A/F देखने को मिलता है।
नंबर प्लेट पर कुछ ऐसी चीज देखने को मिलता रहता है जिसे कई व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देता है।कि आखिरकार इसका अर्थ क्या होता है आप लोग देखे होंगे कि नंबर प्लेट पर तीर का निशान देखने को मिलता है ऐसा इसीलिए लगाया जाता है ताकि सैनिकों के गाड़ियों का अलग से पहचान कर लिया जाए।और कुछ नंबर पर BH देखने को मिलता है इसका अर्थ होता है।कि यह भारतीय गाड़ी है।