आपने वो गाना सुना होगा, “देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के”। अब यह काल्पनिक पक्तियां असल जिंदगी में भी सच होने वाली हैं। चौंकिए मत! अब रातों-रात लखपति व करोड़पति बनने का आपका भी सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल हम आपक एक ऐसी ही कमाल की निवेश पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देती है बेहतरीन रिटर्न। इतना ही नहीं, इसमें वित्तिय जोखिमों का भी कोई खतरा नहीं है। दरअसल यह एक SIP स्कीम है जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में धनवान बने जाएंगे। आइए विस्तार से इस लेख में चर्चा करें।
यह SIP स्कीम आपको रातों-रात बना देगी मालामाल
बढ़ती महंगाई लोगों के अंदर उनके भविष्य को लेकर कई सारी असुरक्षाओं को जन्म दे रही है। आज के जमाने में व्यक्ति अपने वर्तमान को भूल, अपने फ्यूचर के बारे में ज्यादा आशंकित है। ऐसे में वह निवेश के लिए कोई अच्छी योजना की तलाश में रहते हैं। इनमें अपना पैसा जमा कर वह अपने बुढ़ापे की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं। ऐसी एक कमाल की SIP स्कीम उन लोगों की तमाम चिंताओं को दूर कर देगी।
दरअसल जिस SIP स्कीम की हम बात कर रहे हैं उसका नाम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है। इसमें आप एक हजार रुपये बचाकर लखपति ही नहीं बल्कि करोड़पति भी बन सकते हैं। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट SIP पर किसी निवेशक को कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है। ऐसे में आपके पैसे पर जितना रिटर्न आपको मिलता है, वो और भी लाजवाब बन जाता है।
एक्सपर्ट्स भी बताते हैं इसे सबसे असरदार स्कीम
अगर आप यह सोच रहे हैं कि निवेश करने की कोई निर्धारित उम्र होती है, तो आप गलत हैं। दरअसल जितने भी फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ हैं, वह कम उम्र से ही निवेश करने का सुझाव देते हैं। यानि अगर आपने 17-18 वर्ष की उम्र से ही लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट SIP में निवेश करना शुरु कर दिया, तो आपके छोटे-छोटे निवेश आगे चलकर बड़े फंड बन जाएंगे। इससे आपको भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या नहीं आएगी।
आप आज ही अपने बचत की गई रकम को म्यूचुल फंड्स SIP में इनवेस्ट कर दें। अब तक SIP पर मिले रिटर्न को देखें तो आपको 20 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है। यानि अगर आप हर महीने एक हजार रुपये की SIP करते हैं और उसपर आपको प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है, तो फिर 30 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम बढ़कर 2,33,60,000 हो जाएगी। इसीलिए बिना देर किए आज ही इसमें अपना निवेश करें।