अमीर बनने की न जाने कितनी स्कीम रोजाना चलाई जाती है। इनमें से कुछ विश्वसनीयता से भरपूर होती हैं। वहीं कितने ऐसे होते हैं जिनका मकसद भोल-भाले लोगों की मेहनत की कमाई लूटने के लिए होती हैं। हालांकि आज जिस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सरकारी है और उसमें किसी भी तरह का छलावा नहीं है। साथ ही इसकी मदद से आप कुछ ही समय में धनवान व आर्थिक रूप से सशक्त हो जाएंगे। दरअसल सरकारी संस्था पोस्ट ऑफिस की एक लाजवाब योजना के जरिए आपके सारे सपने पूरे हो जाएंगे।
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बना रही है लोगों को अमीर
व्यक्ति कभी न कभी अपने जीवन में धनवान बनने के सपने जरूर देखता है। और देखे भी क्यों न। हर कोई ऐशों आराम की जिंदगी चाहता है। ऐसी लाइफ जिसमें उसके पास रहने के लिए तमाम सुख-सुविधाओं से लैस एक घर हो। घर के आगे में एक गाड़ी खड़ी हो जिससे वह कहीं भी आ जा सके। इन सारी आवश्यकताओं को पूरा करने की ताकत केवल पैसों में ही होती है। ऐसे में हम जिस पोस्ट ऑफिस की योजना आपको बताएंगे, उसकी मदद से आप भी अपनी सारी जरूरतें का ध्यान रख पाएंगे।
दरअसल सरकारी संस्था पोस्ट ऑफिस एक मंथली इनकम योजना चलाने का काम करती है। अगर आप इस स्कीम में अपना पैसे इनवेस्ट करते हैं, तो बदले में आपको अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होता है। इस योजान की अवधि 5 वर्ष है। पिछले साल अक्टूबर में इस योजान में मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया गया, जिससे तत्कालीन निवेशकों को बंपर फायदा हो रहा है।
इतने रुपये इनवेस्ट करने पर पाएं बंपर रिटर्न
पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम के बारे में अगर विस्तार से जानें तो इसमें निवेश करने पर जो ब्याज दर लोगों को दिया जा रहा है वह 7.4 प्रतिशत है। इतना ही नहीं, भारत सरकार हर तीन महीने के बाद आपकी रकम पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाने का कार्य करती है। इसके अलावा आपको बता दें कि एकल अकाउंट खोलने पर जो अधिकत निवेश की राशि है वो 9 लाख रुपये है। वहीं अगर आप अपना और अपनी पत्नी दोनों का ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं, तब आप 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम में आपको एक बार 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में अगर आपने 5 लाख रुपयों का निवेश किया, तो आपको हर महीने इसपर 3,084 रुपए का ब्याज मिलेगा। यानि 5 साल में आपका कुल ब्याज बढ़कर 1,85,000 रुपये हो जाएगा।