Bajaj देशवासियों को दिया तोहफा….! कंपनी लेकर आई 81 KM माइलेज वाली बाइक, कीमत मात्र 63,000 रुपये

भारतीय बाजार में बजाज ने एक नया आयाम कायम किया हैमे। हाल ही में बजाज सीटी 125X बाइक एक नए लुक के साथ लांच हुई है, जिसे देखकर ग्राहक दीवाने हो रहे हैं। ये बाइक न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय हो रही है बल्कि इसका इंजन पावर भी बहुत ही कमाल का है। अगर आप अच्छे माइलेज वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बजाज कंपनी की ये लेटेस्ट बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आईए जानते हैं बजाज सिटी 125 एक्स से जुड़े फीचर्स के बारे में:

एडवांस्ड फीचर से लैस है Bajaj CT 125X

बजाज की इस नई बाइक में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें न सिर्फ सर्कुलर हेडलाइट का एडवांस फीचर दिया गया है बल्कि इसमें डीआरएल बार, यूनीक हुड डिजाइन, लंबी सीधी सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

   

मिलेगा दमदार इंजन

ग्राहकों के लिए कंपनी ने बजाज सीटी 125X में DTSI तकनीक पर आधारित 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन पेश किया है। ये इंजन का 10.9 hp का पॉवर और 11nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। इतना ही नही इसमें आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट भी मिलेगा। 

दमदार माइलेज के साथ मचा रही है तहलका

बजाज सीटी 125X बाइक में तगड़ा माइलेज मिलेगा, इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल में 59.6 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। अच्छी माइलेज वाली बाइक को ग्राहक ज्यादा से ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है की मार्केट में आने के बाद बजाज सीटी 125X बाइक हीरो की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। 

बजाज सीटी 125 एक्स की कीमत

बजाज कंपनी की तरफ से बजाज सीटी 125x को स्टोर में 71354 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है इसके अलावा इसके टॉप वैरियंट की कीमत है लगभग 77216 रुपए यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है यानी अब आप यह बाइक बजट रेंज में ले सकते हैं कंपनी की तरफ से दिए गए ऑफर की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बजाज स्टोर पर विकसित कर सकते हैं इसके अलावा इस बाइक को अगर आप एमी पर लेना चाहते हैं तो 2602 रुपए की ईएमआई पर आप यह बाइक ले सकते हैं। 

अगर आपका बजट कम है और आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं,  तो बजाज सीटी 125X आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। लगभग 80,000 रुपए में आप तगड़े माइलेज की बाइक अपने घर ला सकते हैं। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें