अब Tata Punch EV का होगा खात्मा….! MG लेकर आई दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानिए उसकी फीचर्स

MG मोटर्स देश के अंदर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन चुकी है, उसकी कॉमेट EV लोगों को खूब भा रही है, इसकी कीमत एक्स शोरूम 7.98 लाख रुपए है, ये कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल भी बन चुकी है। अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनी जोर-शोरों से लगी हुई है और आने वाले 2 सालों में कंपनी 7 नई कारें और एसयूवी लांच कर सकती है, इनमें से ज्यादातर मॉडल इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावर ट्रेन के साथ आ सकते हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से सुजुकी जिम्नी से इंस्पायर्ड Baojun Yep मिनी SUV भी पेटेंट किया गया था। 

पेश किया जाएगा 5-Door वर्जन

Baojun Yep मिनी SUV का 5-Door वर्जन भी कंपनी की तरफ से पेश किया जाएगा। हालांकि ये केवल चुनिंदा बाजारों के लिए ही होगा। कंपनी की तरफ से टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। इस नई कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को Baojun Yep Plus का नाम दिया जा सकता है। साल की पहली तिमाही में इसे चीनी बाजार में लॉन्च भी किया जा सकता है। वही आने वाले 2025 तक भारतीय बाजार में भी इस इलेक्ट्रिक SUV की एंट्री की जा सकती है। 

   

बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच होगी Baojun Yep Plus

Baojun Yep Plus की डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन बहुत ही आकर्षक होने वाली है, लॉन्च होते ही ये ग्राहकों का दिल जीत लेगी और साथ ही इसका लुक शानदार रहने वाला है। ये EV लाँग व्हील बेस मॉडल होगा जो अभी भी चीनी बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुई फोटोज से पता चलता है कि इसका फाइव डोर वाला मॉडल लंबे व्हील बेस पर चलेगा। थ्री डोर मिनी EV की लंबाई 3.4 मीटर होगी, जबकि LWB प्लस की लंबाई 4 मीटर के करीब रहने वाली है। इसमें आपको रेट्रो-बाॅक्सी स्टाइल देखने को मिलेगा। 

बैटरी पैक

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Baojun Yep Plus में तीन डोर येप मिनी EV की तुलना में बड़ा बैट्री पैक भी मिलेगा। बात करें छोटी EV की तो इसमें 28.1 kWh की बैटरी यूनिट दी गई है और कंपनी दावा कर रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये EV 303 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। बात करें टॉप स्पीड की तो वह होगी 150 किलोमीटर प्रति घंटा। 

Baojun Yep Plus के एडवांस फीचर्स

MG Motors की लॉन्च होने वाली MG Compact Electric SUV, SAIC के Global स्माल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बेस्ड हो सकती है। इस टेक्नोलॉजी पर ही Baojun Yep Plus को तैयार किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि एमजी अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में थ्री डोर मॉडल के साथ-साथ कंपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV के दोनों डेरिवेटिव को लांच कर सकती है। लांच होने के बाद इसका कड़ा मुकाबला टाटा पंच की इलेक्ट्रिक SUV से हो सकता है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें