इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में क्रांति लाने आई BMW CEO2…! फीचर्स सुन एक्टिवा को कहेंगे टाटा बाय-बाय, कीमत भी ऐसी की मजा आ जाए

भारत में कार से अधिक बाइक, स्कूटर या किसी भी 2 व्हीलर की डिमांड अधिक है। दरअसल यहां ज्यादातर मिडिल क्लास लोग रहते हैं। इसका दूसरा कारण यह भी है कि इस देश में गांव व गली-मोहल्ले अधिक हैं। कम चौड़ी सड़कों पर दोपहिया वाहन सरपट दौड़ते हैं। आजकल भारतीय मार्केट में पेट्रोल व बैटरी वाली स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग अधिक है। उस लिहाज से BMW अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर का पत्ता काटने के लिए खुद की BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रही है। आइए विस्तार से जानें।

BMW CEO2 देती है स्कूटर में बाइक वाला मजा

BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में नई क्रांति लाने जा रही है। दरअसल भले ही यह स्कूटर है, मगर इसकी लुक व फीचर्स आपको बाइक वाले मजे देने में सक्षम है। कंपनी ने BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए व आधुनिक तकनीकों से इसको लैस बनाया है। आपको बता दें कि इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्पले, डिजिटल कंसोल, एंटिलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, जीपिएस सिस्टम, मेटल एलॉय व्हील जैस फीचर्स मौजूद हैं।

   

ग्राहक कम साधनों में अधिक सुविधाएं ढूंढता है। ऐसे में BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर उपभोक्ताओं की हर आवश्यकता को पूरा करने का काम करती है। इसमें आपको फॉग लाइट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल इंडिकेटर जैसे गुण भी मिलते हैं। साथ ही इसका लुक देखकर आपको बाइक वाला मजा आएगा।

BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सुन रहेंगे दंग

BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें 2Kwh की लिथियम आयन बैटरी फिट किया है। इसके चलते आपको यह स्कूटर करीब 90 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अतिरिक्त इसमें 1kw को BLDC मोटर BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने की क्षमता प्रदान करता है।

इन तमाम फीचर्स को जानने के बाद आपका मन कह रहा होगा कि इस शानदार BMW CEO2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या होगी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में इस स्कूटर की शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये फिक्स करने की सोच रही है। हालांकि अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें