Hero का बड़ा धमाका….! कंपनी जल्द लेकर आ रही स्प्लेंडर बाइक की इलेक्ट्रिक वर्जन, डिटेल्स आई सामने

आजकल भारतीय बाजार के बहुत से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स ब्रांड लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं Ola S1, TVS आइक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, एथेर एनर्जी, और हीरो वीडा V1 जैसे कई मॉडलो को ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खरीद रहे हैं। कुछ ग्राहकों को ICE मॉडल के इलेक्ट्रिक वजन का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें ICE मॉडल देश का नंबर वन टू व्हीलर है। आज हम आपको हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक मॉडल बारे में बताएंगे, जो अपने सेगमेंट के नंबर वन टू व्हीलर है। 

हो रही है इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की टेस्टिंग

हालांकि हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्जन अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। GoGoA1 का नाम आजकल भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है क्योंकि ये ICE व्हीकल को इलेक्ट्रिक करने की दिशा में काम कर रहा है। हाल ही में पुणे में इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की टेस्टिंग देखी गई जिसमें स्प्लेंडर प्रोटोटाइप बाइक में लाल रंग की टेंपरेरी नंबर प्लेट थी। 

   

इंजन की जगह दिखाई दी बैटरी

टेस्टिंग के दौरान Hero Splendor की इस बाइक का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का होने का पता इस तरह से लगता है कि बाइक में जहां इंजन होता है, वहां बैटरी दिखाई दी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि ये एक प्रोटोटाइप मॉडल हो सकता है। सीट के कवर पर स्प्लेंडर लिखा हुआ दिखा, जिससे ये स्पष्ट हो रहा है कि ये बाइक हीरो स्प्लेंडर की है। इसकी रियर ग्रैब रेल डिजाइन से पता चल रहा है कि ये बाइक एक पुरानी यूनिट भी हो सकती है, जिसे इलेक्ट्रिक वर्जन में कन्वर्ट किया जा रहा है। इस प्रोटोटाइप को GoGoA1 की तरफ से तैयार किया जा रहा है,  आपको बता दें भारत में ये कंपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट डेवलप करने वाली लीडिंग कंपनियों में शामिल है। 

मोटरसाइकिल के लिए तैयार की गई अलग से किट

अगर ध्यान दें तो GoGoA1 के प्रोडक्शन लाइनअप में शामिल है,  हीरो मोटोकॉर्प और होंडा टू-व्हीलर के लिए प्री इंजीनियर और रेट्रो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट। इतना ही नही इसमें बैटरी और टू हब मोटर्स सहित फोर व्हीलर्स के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्सन किट देखी जा सकती है। 

Splendor के लिए तैयार की विशेष इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट

GoGoA1 ने पहले से ही सभी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों के लिए एक डेडीकेटेड इलेक्ट्रिकल कन्वर्जन किट तैयार कर ली है। हो सकता है टेस्टिंग के तहत इसकी नई किट का इस्तेमाल किया गया हो, जिसमें एक सिंगल चार्ज पर बेहतर रेंज प्रदान करने वाली बैटरी शामिल हो। इस मोटरसाइकिल में टेस्टिंग के दौरान नई हब मोटर देखी गई जो वाइट कलर की है, जिसे प्रोडक्शन स्पीड किट के साथ काले रंग में रखा जा सकता है। 

अभी कंपनी की तरफ से हीरो स्प्लेंडर की इलेक्ट्रिकल वर्जन के बारे में कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस संबंध में जल्द ही ऑफिशियल जानकारी प्रदान करेगी। 

गरीबों के लिए लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर….! सिर्फ 104 रुपये में एक महीने तक कर पाएंगे सफर, जानिए कीमत

अब गरीब भी खरीद सकता है 7 सीटर कार….! मात्र 55,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं ये 7 सीटर कार, जानिए कैसे?

Tata Tiago EV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी….! कंपनी इस कार पर दे रही बड़ी छूट, जल्द उठाए मौके का लाभ

लॉन्च होने से पहले इस कार ने लोगों की उड़ाई नींद, भीड़ वाली जगहों पर हवा में उड़कर करेगी सफर

बड़े परिवार के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है ये गाड़ी, एक साथ 17 लोग कर सकते हैं सफर, जानिए कीमत

टाटा की इस महंगी कार ने मचाई तबाही, ग्रोथ के मामले में सबको छोड़ा पीछे, लोग बिना सोचे-समझे कर रहे खरीदारी

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें