Maruti ने देशवासियों का जीता दिल….! कंपनी ने अचानक इन 4 कारों के ऑटोमैटिक वैरिएंट कर दी सस्ती, जानिए नई कीमत

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी Fourwheelers की कीमतें बढ़ाई हैं और नई कीमतों के साथ अब ये कारें बाजार में उतारी गई हैं, लेकिन ग्राहकों के लिए कंपनी ने एक अच्छी खबर भी जारी की है, दरअसल कंपनी की तरफ से उसकी चार हैचबैक के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों को कम कर दिया गया है, जिन्हें खरीदकर आप हजारों की बचत कर सकते हैं। आईए जानते हैं मारुति कंपनी ने अपने किन-किन ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों को कम किया है:

Maruti ने कम की इन चार हैचबैक की कीमतें

मारुति कंपनी की फेमस हैचबैक की लिस्ट में शामिल है Wagon R, S-Presso, सिलेरियो और ऑल्टो K10। इन सभी कारों के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों को कंपनी की तरफ से ₹5000 तक कम किया गया है। आपको बता दें कि इन कारों को चलाने के लिए गेयर डालने की टेंशन भी नहीं रहती। इन्हें ड्राइव करना बहुत ही ज्यादा आसान है और अब जब कंपनी की तरफ से इनकी कीमतों को कम किया गया है तो इन्हें खरीदना तो और भी ज्यादा आसान होगा। 

   

Wagon-R के चारों वेरिएंट्स की कीमत घटाई गई

वैगनआर के चारों वेरिएंट खरीदना और भी आसान हो गया है। इसके VXI वेरिएंट की पुरानी कीमत थी 6.54 लाख रुपये और अब इसे आप 6.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। बात करें ZXI वेरिएंट की तो इसे पहले 6.8 लाख रुपए में खरीदा जा सकता था, लेकिन कंपनी की तरफ से इसकी कीमतों में कमी की गई है जिसके बाद इसकी नई कीमत है 6.78 लाख रुपये। ZXI Plus वेरिएंट की बात करें तो पहले इसे खरीदने के लिए 7.30 लाख रुपए देना पड़ता था, अब आप इस हैचबैक को 7.25 लाख रुपए देकर ले सकते हैं। इसके अलावा जेडएक्सआई प्लस DT के वेरिएंट में भी कंपनी ने काफी कमी की है, इसकी पुरानी कीमत थी 7.42 लाख रुपए और अब इसकी नई कीमत है 7.37 लाख रुपये। 

क्या है S-Presso की नई कीमत

मारुति सुजुकी की हैचबैक S-Presso के ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट काफी सस्ते हो गए हैं।  VXI(O) की कीमतें पहले 5.76 लाख रुपये थी,  अब इसकी कीमतों में ₹5000 की कमी आई है और अब इसकी नई कीमतें हैं–5.71 लाख रुपये। बात करें S-Presso के दूसरे वेरिएंट VXI Plus (O) की तो पहले कंपनी में इसकी कीमत थी 6.05 लाख रुपये और  कम होने के बाद इसकी नई कीमत है 6 लाख रुपये। इसे भी ₹5000 सस्ता किया गया है। 

मारुति की सबसे सस्ती हैचबैक की कीमतों में भी की गई कमी

मारुति की एंट्री लेवल और सबसे सस्ती हैचबैक ऑटो K10 के दो ऑटोमेटिक वेरिएंट है जिसे खरीदना और भी आसान हो गया है। VXI वेरिएंट की पुरानी कीमत थी 5.61 लाख रुपए लेकिन अब इसकी नई कीमत हो गई है 5.56 लाख रुपये, इसकी कीमतों में कंपनी में ₹5000 की कमी की है। वही वीएक्सआई प्लस की पुरानी कीमत थी 5.99 लाख रुपए और अब इसे 5.15 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। 

सिलेरियो के वेरिएंट्स और भी हुए सस्ते

मारुति सिलेरियो के तीन ऑटोमेटिक वेरिएंट है जिनकी कीमतों में काफी कमी की गई है। VXI वेरिएंट की पुरानी कीमत 6.38 लाख रुपए थी और कंपनी ने इसकी कीमत ₹5000 घटाई है और अब आप इसे आप 6.33 लाख रुपए में अपने घर ला सकते हैं। दूसरी तरफ इसके वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस की पुरानी कीमत थी 7.14 लाख रुपये और अब इसकी नई कीमत है 7.9 लाख रुपए, इस वेरिएंट को भी कंपनी ने ₹5000 सस्ता किया है। सिलेरियो के तीसरे वेरिएंट ZXI ऑटोमेटिक वेरिएंट की पुरानी कीमत 6.6 लाख रुपए थी, जिसे आप 6.61 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें