गरीबों के लिए लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर….! सिर्फ 104 रुपये में एक महीने तक कर पाएंगे सफर, जानिए कीमत

आजकल मार्केट में EV स्कूटर की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है। अगर आप भी EV स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको मार्केट में बहुत से प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर स्कूटर की कीमत बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से मीडियम क्लास फैमिली के लोग इस तरह के स्कूटर खरीद नहीं सकते, लेकिन आज हम आपको Pure EV EPluto 7G के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक प्रीमियम और किफायती कीमत का स्कूटर है और इसकी रेंज भी बहुत अच्छी है। 

राइडिंग कॉस्ट है बेहद किफायती

वैसे तो Pure EV EPluto 7G में बहुत सी खासियत हैं लेकिन सबसे खास बात है इसकी किफायती राइडिंग कास्ट, अगर आप इस EV स्कूटर से रोजाना 20 किलोमीटर चलते हैं तो आपको इसके लिए हर महीना केवल 104 रुपए खर्च करना पड़ेगा। यानी पेट्रोल और डीजल से कम कीमतों पर आप एक राइडिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस स्कूटर की परफॉर्मेंस क्षमता बहुत अच्छी है। 

   

आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है Pure EV EPluto 7G

इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको 1500W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो कि 2200 वाट का पीक पावर के कनेक्टेड है। इसके अलावा आपको 60V का 2.5 kWh रिमूवेबल बैट्री पैक भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड की बात करें तो आपको इसमें 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से टॉप स्पीड मिलेगी और एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इस स्कूटर से 120 किलोमीटर की शानदार रेंज तय कर सकते हैं। 

 Pure EV EPluto 7G का परफॉर्मेंस

बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस की तो ये बहुत ही शानदार है। आप एक फास्ट चार्जर की सहायता से इस स्कूटर को 4 से 6 घंटे में 100℅  चार्ज कर सकते हैं। और इसका वजन केवल 76 किलोग्राम है, इसलिए चलाने में ये स्कूटर बहुत ही सुविधाजनक होने वाला है। इसके अलावा आप इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक बढ़िया फीचर्स देख सकते हैं। इसका प्रीमियम लुक आपको बहुत ही लुभा सकता है। इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन के अलावा पुश बटन स्टार्ट, एलइडी लाइट, की लेस एंट्री, थ्री राइडिंग मोड, थेफ्ट अलार्म और बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

Pure EV EPluto 7G की कीमत

Pure EV EPluto 7G की कीमत की बात करें तो अन्य EV स्कूटर की तुलना में ये बहुत ही सस्ती रेंज में बाजार में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत है 75,200 रुपये। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI पर भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको ₹20000 का डाउन पेमेंट करना होगा और ₹1600 प्रति महीने की किस्त पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं। आपको बता दें EMI पर ब्याज दर 9.5% लगेगी और 4 साल के लिए आपको EMI चुकानी होगी। 

Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को मिला तोहफा….! अब ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलेगी इतनी छूट

दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है घूमने की 7 खूबसूरत जगहें, एक बार जाने के बाद आने का नहीं करेगा मन

Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान कितना ले जा सकते हैं कैश, इस पर रेलवे ने बनाया नियम

अब BMW का दिखेगा जलवा….! कंपनी जल्द लॉन्च करेगी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी जबरदस्त स्पीड और शानदार रेंज

Business Ideas: मात्र 25,000 रुपये लगाकर शुरू करें ये आसान बिजनेस, हर महीने होगी 75 हजार की इनकम

सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी….! रिफंड लिस्ट हुई जारी, सूची में जल्द देखें अपना नाम

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें