सहारा इंडिया निवेशकों की लगी लॉटरी….! अब 9 फीसदी ब्याज के साथ मिलेगी मैच्योरिटी राशि

कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई में से बचत करके जब कहीं निवेश करता है तो इसके पीछे सुरक्षित भविष्य की अवधारणा होती है। इसीलिए वह अपनी पूंजी ऐसी जगह निवेश करता है जहां विश्वसनीयता की गारंटी हो। लेकिन जब किन्हीं कारणों से उसकी मेहनत की कमाई डूबती नज़र आती है तो ये समस्या स्वाभाविक रूप से विरोध का रूप ले लेती है।

हम सभी जानते हैं कि सहारा इंडिया के निवेशक 26 नवंबर 2023 से अब तक हड़ताल पर बैठे हुए हैं और लगातार सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि उन लोगों का पैसा वापस किया जाए। इन्हीं खबरों के बीच में एक बड़ी खबर सुनने में मिल रही है जो सहारा इंडिया निवेशकों के लिए उम्मीद की एक रोशनी की तरह काम कर रही है। आज इस आलेख में हम आपको इस खबर की सच्चाई से रूबरू करवाएंगे।

   

सहारा इंडिया निवेश संबंधी रिफंड क्लेम

पिछले कई दिनों से सहारा इंडिया के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। निवेदक इतनी ठंड में भी लगातार धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, किंतु इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब जबकि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और निवेशक ये आस लगाए बैठे हैं कि चुनाव से पहले उन्हें उनका पैसा वापस मिल सके।

उपभोक्ता आयोग का कहना है कि यदि सहारा कंपनी निवेशकों को उनका पैसा सही समय पर वापस नहीं करती है तो उन्हें अतिरिक्त 9% ब्याज के साथ पैसा जोड़कर वापस देना होगा। साथ ही उपभोक्ता आयोग के प्रभारी अध्यक्ष संजीव जिंदल ने फैसला लिया कि यदि सहारा इंडिया में निवेश करने वाली महिलाओं को कोई भी परेशानी होती है तो कंपनी को दंड स्वरूप 1 लाख रुपए अतिरिक्त देना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह याचिका ओमान कटारिया के द्वारा दायर की गई जिन्होंने 2016 में सहारा कंपनी में 6.78 लाख रुपए लगाए थे और जब 2021 में उन्हें पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा और उपभोक्ता आयोग से भी मदद मांगी।

उपभोक्ता आयोग के द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सहारा कंपनी निवेशक को 13.83 लाख रुपए के साथ उनके अदालत जाने का 55 हजार रुपए खर्च हर्जाने के रूप में भी देगी। इसके साथ-साथ उसे महिला निवेशकों को हुई परेशानी के लिए ₹100000 का भुगतान करना होगा।

रिफंड के लिए संलग्न होने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट

  • मेंबरशिप नंबर
  • डिपॉजिट अकाउंट नंबर
  • आधार कार्ड
  • सर्टिफिकेट/बैंक पासबुक

पोर्टल के माध्यम से सहारा रिफंड रिसबमिशन कैसे करें?

  • रिफंड रिसब्मिशन के लिए सर्वप्रथम आपको सहारा रिफंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के पेज पर आपको रिसबमिशन का विकल्प दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुल जाएगा, जिसपर पर मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी आवेदन रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें