जॉइंट फैमिली के लिए Force ने जारी की नई गाड़ी, अब एक-दो नही बल्कि 14 लोग साथ में कर पाएंगे सफ़र

Force : ऐसे तो आज के समय में अधिकांश परिवार साथ में नही रहते है लेकिन कुछ खुशकिस्मत परिवार जो साथ रहना चाहते है और साथ ही ट्रैवल करना चाहते है तो उनके लिए अभी हाल ही Force ने Force Traveller 3350 Super को जारी किया है। इस Force Traveller की सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी में आपका पूरा परिवार एक साथ ट्रैवल कर सकता है।

Force Traveller 3350 Super की इंजन एफिशिएंसी

इस Force Traveller 3350 Super के इंजन की बात करे तो यह एफिशिएंट माना जाता है जो 140 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। उसका गाड़ी का इंजन इतना एफिशिएंट है कि आप 0 से 100 किलोमीटर 7प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 5 सेकंड में प्राप्त कर सकते है।

   

Force Traveller 3350 Super के शानदार फीचर्स

आपको इस Force Traveller 3350 Super में एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इलैक्ट्रिक मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयर बैग जैसी एडवांस्ड फीचर्स प्रदान किए जाते है।

Force Traveller 3350 Super की कीमत

इस 14 सीटर Force Traveller 3350 Super की कीमत की बात करें तो यह फैमिली गाड़ी आपको 9 लाख 96 हज़ार की कीमत में प्राप्त हो सकती है।

इस Force Traveller 3350 Super की सबसे खास बात यह है कि आप इस गाड़ी का उपयोग बिजनेस से जुड़े काम करने के साथ-साथ परिवार के साथ घूमने के लिए भी कर सकते है तो आप इस Force Traveller 3350 Super को अपनी फैमिली कार भी बना सकते है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें