भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 170 KM रेंज के साथ मिलेगी आधुनिक फीचर्स, जानिए कीमत

ऑटोमोबाइल मार्केट इस समय बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। दरअसल ग्राहक पेट्रोल या डीजल दोनों ही गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं। चाहे वह 2 व्हीलर की बात हो या 4 व्हीलर की, दोनों जगह ये एक चीज अब कॉमन है। कंपनियों में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की प्रतियोगिता लगी हुई है। आए दिन कोई न कोई कंपनी मार्केट में शानदार 2 व्हीलर या 4 व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करती है। आज हम आपको ऐसे ही एक लाजवाब इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्योर ईवी (Pure EV) ने कम कीमत व दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।

इन शानदार फीचर्स के साथ मिले Pure Ev Ecodryft

अब तक आपने बहुत कम इलेक्ट्रिक बाइक ऐसी देखी होगी, जो कम कीमतों पर ज्यादा फीचर्स वाली है। मगर Pure EV Ecodryft इकलौती ऐसी 2 व्हीलर है जिसके पास ग्राहकों के लिए न जाने कितने सारे तोहफे हैं। दरअसल इस बाइक की बैटरी पैक की अगर बात करें तो इसमें 3 kwh की बैटरी लगी हुई है। साथ ही इसमें 3 kwh वॉट की मोटर शानदार पिक जेनरेट करती है। यह बाइक आपको 171 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

   

Pure EV Ecodryft की बैटरी केवल 4-5 घंटे अंदर 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इसमें रिमूवेबल बैटरी फिट की है जो बहुत कम इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर में आपको देखने को मिलेगी। पॉवरफुल इंजन के साथ Pure EV की इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आपको इनबिल्ट मिलेगा।

स्टाइलिश लुक के साथ महज इतने रुपयों में घर लाएं

Pure EV Ecodryft में फीचर्स तो शानदार हैं ही, इसका लुक आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है। यह 2 व्हीलर आपको कई कलर वैरिएंट में मिलेगी। इसपर बैठकर सड़क पर निकलेंगे, तो लोग आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे। अब आप इन सबके बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत जानने के लिए बेकरार होंगे। 

दरअसल कंपनी ने Pure EV Ecodryft की शोरूम कीमत 1.19 लाख तय की है। हालांकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.29 लाख रुपये है। इस बाइक में आपको ग्रीन सिग्नल इंडिकेटर, एलईडी हेड लाईट के अलावा ब्रेकिंग लाईट सिस्टम जैसे और भी कई दमदार खासियत के साथ मिलेगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें