Honda Activa 6G खरीदना हुआ आसान….! मात्र 30,000 रुपये में ले जा सकते हैं घर, जानिए कैसे?

Honda Activa 6G : भारत में पुरुष से ज्यादा महिला या लड़कियां स्कूटी को चलाना पसंद करती है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि स्कूटी हैंडल करने में आसान होती है और हल्की भी होती है। 

ऐसे में अगर आप भी एक लड़की है और आप अपने स्कूल, कॉलेज जाने के लिए स्कूटी लेने का सोच रही है तो आपके लिए आज हम एक कमाल का ऑफर लेकर आए है। जिसमें आप मात्र 30 हज़ार रुपए खर्च करके Honda Activa 6G को अपने घर लेकर जा सकती है। 

   

फीचर्स जो Honda Activa 6G को बनाते है बेस्ट इन द मार्केट

अगर आप Honda Activa 6G स्कूटी के फीचर्स के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस स्कूटी में 109.51 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन जो आपकी स्कूटी के लिए 7.84 PS की पावर तथा 8.90 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके साथ-साथ आपको फ्रंट तथा रीयर में ड्रम ब्रेक्स ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है वहीं इस स्कूटी के फ्यूल टैंक की बात करे तो आप एक बार में 5.3 लीटर तक का पेट्रोल भरवा सकते है।

Honda Activa 6G में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिल जाता है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एनालॉग में ही स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर के साथ शटर लॉक, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है। वहीं इस Honda Activa 6G के माइलेज की बात करे तो यह आपको प्रति लीटर 50 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

कहां मिलेगी मात्र 30 हजार में Honda Activa 6G

आपको मालूम ही होगा कि आप देश के किसी भी राज्य या शहर में रहते हो अगर आपको नई Honda Activa 6G स्कूटी लेनी है तो आपको 76,324 हज़ार से लेकर 82,824 हज़ार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए है जिसमें आप bikedekho.com पर जाकर Honda Activa 6G स्कूटी जो अब तक 10 हजार किलों मीटर चली है उसे आप मात्र 30,000 हजार रुपए में खरीद सकते हो। 

चाय बनाते वक्त कब चीनी डालनी चाहिए? जानिए चाय में कब दूध डालना बढ़िया होता है? 90% लोग आज भी है इससे अनजान

Kia ने टाटा की उड़ाई नींद….! कंपनी ने लॉन्च की Tata Nano जैसी इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी रेंज, कीमत और फीचर्स

रेलवे स्टेशन पर कितने समय तक वैलिड होता है प्लेटफॉर्म टिकट? अभी जान लें वरना लग सकता है फाइन

TVS ने देशवासियों को दिया तोहफा….! अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कर दी 45,000 रुपये की कटौती

Indian Railways: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी….! अब एक ही टिकट पर 2 दिन बाद भी कर सकते हैं सफर

OLA की उड़ी नींद….! Hero ने मात्र 72,000 रुपये में लॉन्च की प्रीमियम Electric Scooter, मिलेगी दमदार रेंज

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें